नई दिल्ली 21 दिसम्बर।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कंप्यूटर डाटा निगरानी मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उऩ्हे तानाशाह करार दिया है।
श्री गांधी ने इसे ट्वीट कर कहा कि.. भारत को पुलिस राज्य में बदलने से आपकी समस्याएं हल नहीं होंगी मोदी जी, इससे केवल यह साबित होता है कि आप एक ‘असुरक्षित तानाशाह हैं..।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए 10 खुफिया एजेंसियों को कंप्यूटरों के डाटा जांचने का अधिकार दे दिया है।इसके तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 के तहत अगर एजेंसियों को किसी भी संस्थान या व्यक्ति पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक होता है तो वे उनके कंप्यूटरों में मौजूद सामग्रियों को जांच सकती हैं और उन पर कार्रवाई कर सकती हैं।