Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

रायपुर,04 जनवरी।छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया हैं कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चन्द्राकार की हत्या के मामले में अब तक तीन आरोपियों रितेश चन्द्राकार, दिनेश चन्द्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया जा चुका है।

     श्री शर्मा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के मामले में मामले की जांच को तेज करने के लिए बीजापुर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर (आईपीएस) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। फॉरेंसिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मजबूत केस तैयार किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चार सप्ताह में चालान पेश कर स्पीडी ट्रायल करवाया जाएगा।

     उन्होने बताया कि यह मामला 01 जनवरी 25 की रात शुरू हुआ, जब पत्रकार स्वं चन्द्राकर अपने घर से लापता हो गए। उनके बड़े भाई द्वारा 02 जनवरी को बीजापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक की अंतिम लोकेशन और संबंधित व्यक्तियों की पूछताछ की। जांच के दौरान सुरेश चन्द्राकर के बाड़े में स्थित सेप्टिक टैंक से मृतक का शव बरामद किया गया।