प्रदेश के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार में जुटेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या की की पहल पर प्रदेशभर के सोशल मीडिया क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर राष्ट्रीय खेलों को स्पेशल कवरेज देने के लिए तैयार हो गए हैं।
विभाग ने शनिवार को खेल सचिवालय में प्रदेश के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को बुलाया। खेल मंत्री ने उन्हें कहा कि खेलों की औपचारिक कवरेज के अलावा सभी अपने-अपने ब्लॉग, व्लॉग, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम अकाउंट्स के जरिये भी कंटेंट तैयार करें।
खेल के अलावा उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक रीति रिवाज, खानपान आदि को भी अपने कंटेंट में रखें, जिससे दुनियाभर में देवभूमि की सभी विशेषताओं की जानकारी पहुंच सके। इससे दीर्घकाल के लिए प्रदेश के पर्यटन में भी इजाफा होगा।
बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय खेलों को जन आयोजन बनाना है। इसमें सिर्फ सरकार ही नहीं, प्रदेश के हर नागरिक को भी उत्तराखंड के एंबेसडर के रूप में अपनी भूमिका निभानी होगी।
खेल मंत्री ने सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को खेल संबंधी जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। बैठक में मौजूद इन्फ्लुएंसरों ने भी राष्ट्रीय खेलों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India