Wednesday , October 29 2025

गौरव बिधूड़ी विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

हैम्बर्ग(जर्मनी) 30 अगस्त।भारत के गौरव बिधूड़ी जर्मनी के हैम्बर्ग में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

कल क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले के 56 किलोग्राम भार वर्ग के बैंटमवेट में उन्होंने ट्यूनिशिया के बिलेल म्मामादी को हराया। इस जीत के साथ ही बिधूड़ी ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है।

सेमीफाइनल में कल उनका मुकाबला अमरीका के ड्यूक रैगान के साथ होगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े नौ बजे शुरू होगा।वे ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने पहले ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं।