गाजीपुर(उ.प्र.)29 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के ऐसे हर वीर-वीरांगनाओं को जिन्होंने भी देश की रक्षा, सामाजिक जीवन को ऊपर उठाने में योगदान दिया है, उनकी स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा।
श्री मोदी ने आज यहां मेडिकल कालेज का शिलान्यास करते हुए कहा कि पूर्वाचल को मेडिकल हब बनाने और यहां के लघु उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं।उन्होने महाराजा सुहेलदेव जी की शौर्यगाथा और उनके योगदान को याद करते हुए उनके नाम का डाक टिकट जारी किया गया।पांच रुपये के टिकट के माध्यम से यह टिकट घर-घर पहुंचने वाला है।
उन्होने कांग्रेस पर महाराजा सुहेलदेव की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा उनका स्मारक बनाने के निर्णय की सराहना की।उन्होने योगी सरकार भी भूरि भूरि प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने समाजिक स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को गरिमा के साथ जीने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र और यूपी सरकार पूरी ईमानदारी से यह प्रयास कर रही है कि गरीब, पिछड़े, दलित, शोसित, वंचित, पिछड़े हर प्रकार से समाज का यह तबका सशक्त हो, सामर्थवान हो, अपने हकों का पाकर करके रहे यह सपना ले करके हम काम कर रहे हैं।