Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / हरियाणा एवं तमिलनाडु में एक एक सीट का चुनाव कार्यक्रम घोषित

हरियाणा एवं तमिलनाडु में एक एक सीट का चुनाव कार्यक्रम घोषित

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।चुनाव आयोग ने आज हरियाणा एवं तमिलनाडु की विधानसभा की एक एक सीट का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हरियाणा की जींद एवं तमिलनाडु की तिरूवरूर सीट के लिए 03 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जायेगा।10 जनवरी तक नाम दाखिल किए जा सकेंगे। 11 जनवरी को नामाकंन पत्रों की जांच की जायेंगी। 14 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार 28 जनवरी को दोनो सीटो पर मतदान होगा और 31 जनवरी को मतगणना होगी।