Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / कभी थे मेयर, अब मिली अब मिली दुनिया की नंबर-1 खुफिया एजेंसी CIA की कमान

कभी थे मेयर, अब मिली अब मिली दुनिया की नंबर-1 खुफिया एजेंसी CIA की कमान

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन रैटक्लिफ (John Ratcliffe) को सीआईए (CIA) का डायरेक्टर नियुक्त किया है। सीनेट में इस संबंध में हुई वोटिंग में रेटक्लिफ के पक्ष में 74 वोट पड़े, जबकि 25 सीनेटर्स ने उनके खिलाफ वोट डाले। रेटक्लिफ अमेरिका के कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।

ट्रंप के पिछले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान वह नेशनल इंटेलिजेंस के चीफ थे। वह यूएस संसद का हिस्सा भी रह चुके हैं। रेटक्लिफ ट्रंप के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं।

कौन हैं जॉन रैटक्लिफ?
रैटक्लिफ लॉ स्कूल से ग्रेजुएट हैं। साल 2004 तक उन्होंने एक वकील के तौर पर प्राइवेट प्रैक्टिस की। इसके बाद वो अमेरिका के ‘हीथ’ शहर से मेयर चुने गए। साल 2004 से लेकर 2012 तक वह हीथ शहर के मेयर रहे। साल 2007 से अप्रैल 2008 तक वो र्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास’ के लिए यूएस अटॉर्नी रहे।
साल 2014 में वो ‘हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव’ के लिए चुने गए। इसके बाद 28 जुलाई 2019 को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें नेशनल इंटेलिजेंस चीफ बनाने की इच्छा जताई थी।

हालांकि, कुछ लोगों के विरोध की वजह से ट्रंप ऐसा नहीं कर सके। गौरतलब है कि 26 मई 2020 को आखिरकार उन्होंने नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर के तौर पर शपथ ली।

फिर जब बाइडन की सरकार आई तो उन्हें इस पद से हटा दिया गया। अब ट्रंप ने उन्हें दुनिया की नंबर-1 खुफिया एजेंसी (CIA) के डायरेक्टर बना दिया है।

रैटक्लिफ की तारीफ में ट्रंप ने क्या कहा?
जॉन रैटक्लिफ को सीआईए डायरेक्टर बनाए जाने पर ट्रंप ने एक बयान में कहा, “क्लिंटन कैंपेन के फर्जी रूसी मिलीभगत को उजागर करने से लेकर FISA कोर्ट में FBI द्वारा नागरिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग को पकड़ने तक, जॉन रैटक्लिफ हमेशा अमेरिकी जनता के साथ सच्चाई और ईमानदारी के योद्धा रहे हैं। जब 51 खुफिया अधिकारी हंटर बाइडेन के लैपटॉप के बारे में झूठ बोल रहे थे, तो उनमें से एक जॉन रैटक्लिफ अमेरिकी लोगों को सच्चाई बता रहे थे।”

ट्रंप ने आगे कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि जॉन हमारे देश के दोनों सबसे बड़े खुफिया पदों पर सर्विस करने वाले पहले शख्स होंगे। वह सभी अमेरिकी नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों के लिए एक निडर योद्धा होंगे, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के उच्चतम स्तर और शक्ति के जरिए शांति सुनिश्चित करेंगे।”

उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय मूल के पूर्व रिपबल्किन हाउस स्टाफर कश्यप पटेल (काश पटेल) को सीआईए प्रमुख का डायरेक्टर बनाया जा सकता है।