आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड में 44 फीसदी महिला प्रोफेसर को जगह मिली है। नए सिरे से प्रॉक्टोरियल बोर्ड का गठन किया गया है। इसमें डॉ. संजय नए चीफ प्रॉक्टर बनाए गए हैं।
आईआईटी बीएचयू में प्रॉक्टोरियल बोर्ड का नए सिरे से गठन किया गया है। नए चीफ प्रॉक्टर की जिम्मेदारी मैटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजय सिंह को दी गई है। वहीं नौ सदस्यों के प्रॉक्टोरियल बोर्ड में 44 फीसदी जगह महिला प्रोफेसरों को दी गई है। केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्वेता को डिप्टी चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड में तीन महिलाओं समेत कुल सात प्रॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। इससे पहले आईआईटी बीएचयू में पांच सदस्यों की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम में सिर्फ एक ही महिला प्रोफेसर शामिल थीं। सोमवार को कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में नए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गठन की जानकारी दी गई है।
इन सात प्रोफेसरों को बनाया गया प्रॉक्टर
नए चीफ प्राक्टर डॉ. संजय ने 2019 में आईआईटी बीएचयू ज्वाइन किया था। इससे पहले दो साल जर्मनी के ड्रैसडेन सेक्सोनी शहर में मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल फिजिक्स ऑफ सॉलिड्स इंस्टीट्यूट में रिसर्च कर चुके थे। कोलकाता के साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स में काम कर चुके हैं। पीएचडी इंदौर से की है।
केमिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार और डॉ. देबदीप भंडारी, कंप्यूटर साइंस की डॉ. तनीमा दत्ता, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की डॉ. हरसिमरन कौर और डॉ. स्नेहा, मैटेरियल साइंस के डॉ. निखिल कुमार और सिविल इंजीनियरिंग के डॉ. प्रमोद सोनी को प्रॉक्टर बनाया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India