Saturday , October 11 2025

सपा बसपा ने सीबीआई के दुरूपयोग का लगाया आरोप

नई दिल्ली 07 जनवरी।समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर उत्‍तरप्रदेश में कथित रेत खनन घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगाया है।

राज्‍यसभा में समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि आगामी लोकसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए सीबीआई छापों के पीछे भाजपा का हाथ है।

बहुजन समाज पार्टी नेता स‍तीश चन्‍द्र मिश्रा ने भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने विरोधियों के साथ राजनीतिक प्रतिशोध के लिए सीबीआई जैसे महत्‍वपूर्ण संस्‍थान पर समझौता करने पर आमादा है।