रायपुर 09 जनवरी।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने छत्तीसगढ़ विशेष शसस्त्र बल अधिनियम तैयार करने हेतु एक समिति का गठन किया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वर्तमान में राज्य निर्माण के 18 वर्षों के बाद भी मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल अधिनियम 1968 एवं संशोधित वर्ष 1973 का पालन किया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक द्वारा गठित समिति में सेनानी प्रथम वाहिनी श्री आशुतोष सिंह (भापुसे), उप सेनानी 12 वाहिनी श्री ओपी चंदेल, उप सेनानी 14 वीं वाहिनी श्री एम. आर. मण्डावी, सहायक सेनानी 4थी वाहिनी श्री आलोक तिवारी, सहायक सेनानी 8वीं वाहिनी श्री राकेश सिंह, एस. आई. (एम) प्रथम वाहिनी श्री पी. भट्टाचार्य, सुबेदार मेजर (एम) श्री जी. के. टेम्भुरकर सदस्य होंगे। यह समिति 02 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India