Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश की मिल्‍कीपुर सीट पर भाजपा का कब्जा

उत्तर प्रदेश की मिल्‍कीपुर सीट पर भाजपा का कब्जा

अयोध्या 08 फरवरी।उत्तर प्रदेश में मिल्‍कीपुर सीट पर हुए विधानसभा उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान जीत गये हैं। उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 61 हजार 710 वोटों के अंतर से पराजित किया।

   श्री पासवान को इस सीट पर शुरू से ही बढत हासिल थी और एक बार मतगणना के दौरान उनकी बढत एक लाख वोट पार कर गई थी। अंतिम आंकडों के अनुसार चन्‍द्रभानु पासवान को एक लाख 46 हजार 397 वोट मिले जबकि अजीत प्रसाद को 84 हजार 687 वोट हासिल हुए। अजीत प्रसाद फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं। आजाद समाज पार्टी काशीराम के उम्‍मीदवार संतोष कुमार पांच हजार 459 वोट लेकर तीसरे स्‍थान पर रहे।

    मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट 2024 में समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। यह भी उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों में अयोध्‍या जिले में मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट ही एकमात्र सीट थी जहां भाजपा हारी थी।