रायपुर 10 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां विधानसभा परिसर स्थित नवीन समिति कक्ष में राज्य सरकार के राजस्व विभाग की ओर से शासकीय मुद्रणालय द्वारा प्रकाशित नये वर्ष 2019 के सचित्र कैलेण्डर का विमोचन किया।
यह कैलेण्डर देश और प्रदेश की महान विभूतियों के विभिन्न ऐतिहासिक प्रसंगों से जुड़े चित्रों से सुसज्जित है।
विमोचन के संक्षिप्त कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, वन, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रूचिर गर्ग, संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी और स्कूल शिक्षा तथा जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री गौरव द्विवेदी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India