Monday , January 12 2026

इंदौर में इंजीनियर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आने वाले कनाड़िया ब्रिज के पास गुरुवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है और इस हादसे में एक आईटी कंपनी के इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया है। कनाड़िया पुलिस का कहना है कि यह घटना गुरुवार रात 2 बजे भंडारी रिसोर्ट के पास की है और मृतक का नाम प्रणय है।

प्रणय स्टे विला का रहने वाला था और अपनी महिला मित्र को बायपास स्थित उनके घर छोड़कर लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए और परिजनों का कहना था कि प्रणय आईटी कंपनी में काम करता था, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।