
रायपुर 10 मार्च।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी)ने आज सुबह से छापे की कार्रवाई शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने श्री बघेल के आवास सहित लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की है।श्री बघेल के यहां छापे की ईडी द्वारा कार्रवाई किए जाने की जानकारी स्वयं श्री बघेल के एक्स हैडल से दी गई।पोस्ट के अऩुसार ..सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत ने बर्खास्त कर दिया तो आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में प्रवेश किया हैं..।
ईडी ने किस मामले में श्री बघेल के यहां छापे की कार्रवाई की है इस बारे में अभी स्पष्ट नही है।पूर्व में ईडी ने श्री बघेल के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही किया था।