नई दिल्ली 21 जनवरी।भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हेलिकॉप्टर को पश्चिम बंगाल के मालदा हवाई पट्टी पर कथित रूप से उतरने की अनुमति नहीं दिए जाने के लिए राज्य सरकार की निंदा की है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने हवाई पट्टी पर मरम्मत के काम का बहाना बनाकर यह अनुमति रोकी है।
उन्होने कहा कि..उनको साफ दिख रहा है भारतीय जनता पार्टी का बढता हुआ वर्चस्व, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लोगों के बीच हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लगभग हर कार्यक्रम में अड़चनें डालने की प्रयत्न में पश्चिम बंगाल की सरकार पूरे तरीके से जुट गई है।
उन्होने कहा कि हम रैली के लिए परमिशन मांगते हैं, रैली नहीं होने देते। हम यात्रा निकालना चाहते हैं यात्रा को रोक दिया जाता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India