
रायपुर 22 मार्च।छत्तीसगढ़ में मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन में करोड़ों के हुए बहुचर्चित रीएजेंट खरीद घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो(ईओडब्ल्यू) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।इन सभी को न्यायालय ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
ईओडब्ल्यू ने इस मामले में दर्जन भर अधिकारियों को तलब कर लंबी पूछताछ करने के बाद की पांचों लोगों को देर रात गिरफ्तार किया था. इसके बाद आज सुबह ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत में पेश किया गया. ईओडब्ल्यू की ओर से मामले की तह तक जाने के लिए आरोपियों की 15 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी. विशेष अदालत के न्यायधीश ने सुनवाई के बाद सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
विशेष अदालत के फैसले के बाद अब 28 मार्च तक CGMSC के तत्कालीन प्रभारी महाप्रबंधक उपकरण एवं उप प्रबंधक क्रय एवं संचालन बसंत कुमार कौशिक, तत्कालीन बायोमेडिकल इंजीनियर छिरोध रौतिया, तत्कालीन उप प्रबंधक उपकरण कमलकांत, तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर स्टोर डॉ. अनिल परसाई, तत्कालीन बायोमेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बाँधे रिमांड पर रहेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India