
रायपुर 26 मार्च।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस सिंहदेव ने आरोप लगाया है कि बार बार केन्द्रीय एजेन्सियों द्वारा की जा रही छापे की कार्रवाई कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
श्री सिंहदेव ने एक्स पर लिखा कि.. बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है। प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है..।
उन्होने आगे लिखा कि..पहले ED फिर CBI- जांच एजेंसियों को भाजपा की बी टीम बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ED द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है। भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है..।