Friday , November 21 2025

हथियार और हिंसा से नहीं आ सकता बदलाव- शाह

नई दिल्ली 29 मार्च।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया है।

    सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री शाह ने बताया कि नक्सलवाद के खिलाफ एक और कार्रवाई में स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।

     उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। हथियार रखने वालों से अपील करते हुए श्री शाह ने कहा कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, बदलाव केवल शांति और विकास से ही आ सकता है।