
रायपुर 18 अप्रैल।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की दुर्भावना पूर्वक कार्यवाही के समर्थन में भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया को मोदी सरकार के षडयंत्र का प्रमाण बताते हुए कहा कि ईडी सत्ता की कठपुतली बन कर सरकार के अनुचित दबाव में अपनी सीमा और मर्यादा भूल चुकी है।
श्री बैज ने आज यहां जारी बयान में कहा कि न्यायालय ने पहले भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि ईडी की कार्रवाई उसके तय मैनुअल के खिलाफ है। नेशनल हेराल्ड मामले में तो भाजपा के एक नेता के निजी परिवाद पत्र को आधार बनाकर ईडी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगा रही है जो सर्वथा अनुचित है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट मोदी की घबराहट को दिखाता है। जिस मुखरता से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे है जनता की आवाज उठा रहे है उससे घबरा कर मोदी सरकार ने ईडी के माध्यम से यह षड़यंत्र रचा है।
उन्होने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार दबाव की राजनीति कर रही है। वह सोच रही है कि ईडी, सीबीआई, आईटी और सुरक्षाबलों को आगे कर कांग्रेस के द्वारा जनता के हित में उठाये जाने वाली आवाज को दबा देंगे। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का नेतृत्व भाजपा की इन दमनकारी नीति से डरने वाला नहीं है। कांग्रेस देश की जनता के हित में देश के लोकतंत्र को बचाने के लिये संघर्ष करती रहेगी, न झुकेगी और न ही रूकेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India