Saturday , April 19 2025
Home / MainSlide / मोदी मंगलवार से सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर

मोदी मंगलवार से सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर

नई दिल्ली 19 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे।

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज यहां एक संवाददाता सम्‍मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सऊदी अरब के शहजादे और प्रधानमंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की यह तीसरी यात्रा होगी। इससे पहले वह वर्ष 2016 और वर्ष 2019 में सऊदी अरब गए थे।

    प्रधानमंत्री की यह यात्रा सितम्‍बर 2023 में नई दिल्‍ली में जी-20 की बैठक में भाग लेने आए शहजादे सलमान की राजकीय यात्रा और भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी परिषद की पहली बैठक की सहअध्‍यक्षता करने के बाद हो रही है।