
अमरावती 02 मई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आंध्रपद्रेश की राजधानी अमरावती में कई पुर्ननिर्माण कार्यो की आधारशिला रखी और 58 हजार करोड़ रुपये की सड़क और रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
श्री मोदी ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं आंध्र प्रदेश की आकांक्षाओं और विकसित भारत की उम्मीदों का मजबूत आधार हैं। उन्होंने कहा कि देश ने पिछले दस वर्षों में भौतिक, डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ध्यान दिया है।
उन्होने कहा कि बीते सालों में केंद्र सरकार ने हर प्रकार से अमरावती के लिए मदद दी है। यहां बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए सभी कदम उठाए गए हैं। अब चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में राज्य सरकार बनने के बाद यहां विकास कार्यों में तेजी आ गई है। हाईकोर्ट, विधानसभा, सेक्रेटेरिएट, राजभवन, ऐसी कई जरूरी बिल्डिंग बनाने के कामों को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों के कल्याण पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को किफायती दरों पर उर्वरक और नए विकसित बीज उपलब्ध कराने के लिए पिछले दस वर्षों में 12 करोड रूपए खर्च किए हैं।उन्होने कहा कि एनडीए सरकार की नीति के केंद्र में चार पिलर सबसे अहम हैं। हम विशेषकर किसानों के हितों को बड़ी प्राथमिकता देते हुए काम कर रहे हैं। किसानों की जेब पर बोझ न पड़े और इसलिए बीते 10 सालों में केन्द्र सरकार ने सस्ती खाद देने के लिए करीब 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए है।