बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब एक बार फिर अपने चाहने वालों के अंदर खौफ फैलाने आ रही हैं। वह बड़े पर्दे पर चुड़ैल की भूमिका निभाती नजर आएंगी और वो भी हॉलीवुड फिल्म में। वह एक हॉरर फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
कंगना रनौत पिछले ढाई दशक से हिंदी सिनेमा पर राज कर रही हैं। राजनीति से लेकर कॉमेडी और रोमांटिक समेत कंगना ने कई जॉनर में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। वह हॉरर फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब एक बार फिर वह हॉरर फिल्म में काम करने जा रही हैं।
इन सितारों के साथ कंगना करेंगी काम
वेरायटी के मुताबिक, कंगना रनौत हॉरर फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह हॉरर फिल्म होगी ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ (Blessed Be The Evil)। फिल्म का निर्माण लायंस मूवीज कर रही है। बात करें कास्टिंग की तो कंगना के अलावा फिल्म में टीन वुल्फ स्टार टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टेलोन भी अहम भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग रुद्र करेंगे।
लोककथा से प्रेरित होगी फिल्म की कहानी
अनुराग रुद्र ने फिल्म की पुष्टि करते हुए कहा, “ग्रामीण भारत में जन्म लेने और बचपन बिताने के कारण मुझे ऐसी कहानियां सुनाई गईं जो मेरे दिलो-दिमाग में बस गईं। यह लोककथा इतनी खास थी कि मुझे वाकई सभी कहानियों पर विश्वास था और मैं उन्हें सिनेमा की कला के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शित करना चाहता था जो सपनों और वास्तविकता को जोड़ने का सबसे मजबूत और सबसे सुंदर तरीका है।”
क्या होगी फिल्म की कहानी
सिनॉप्सिस के मुताबिक, यह फिल्म एक ईसाई कपल की कहानी है, जो एक भयानक गर्भपात का अनुभव करने के बाद, बुरे अतीत वाले एक त्यागे हुए खेत को खरीदते हैं। तभी उनकी जिंदगी में एक बुरी आत्मा की एंट्री होती है जो उनके प्यार और विश्वास की परीक्षा लेती है। कंगना रनौत की पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग इसी साल न्यूयॉर्क में गर्मी के मौसम में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग US में ही की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India