
नई दिल्ली 10 मई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज कहा कि पाकिस्तान लगातार उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है।
श्री मिसरी ने सुबह विशेष संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की आक्रामक कार्रवाई जारी है। भारत ने जिम्मेदारीपूर्वक पाकिस्तान के हमलों का जवाब दिया है।
सेना की प्रवक्ता कर्नल शोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान फर्जी खबरों का सहारा ले रहा है। पाकिस्तान ने चिकित्सा केंद्रों और स्कूलों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान के अग्रिम क्षेत्र में सैनिकों की उपस्थिति बढ रही है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी क्षति पहुंचाई हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी सेना निरंतर झूठे दावे कर रही है। सिरसा हवाई केंद्र को क्षति पहुंचाने का उसका दावा सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार भी इस दुष्प्रचार का समर्थन कर रही है।