Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां ईडी के समक्ष हुए पेश

रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां ईडी के समक्ष हुए पेश

जयपुर 12 फरवरी।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन बीकानेर जिले के कथित भूमि घोटाले के एक मामले में जांच के सिलसिले में आज प्रवर्तन निदेशालय के जयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित हुए।

कांग्रेस महासचिव और उनकी पत्‍नी प्रियंका गांधी क्षेत्रीय कार्यालय तक उन्हे छोड़ने पहुंची उसके बाद वह लखनऊ रवाना हो गई।बीकानेर जिले में जमीनों के आवंटन में कथित धांधली को लेकर वहां के तहसीलदार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसके आधार पर 2015 में प्रवर्तन निदेशालय ने आपराधिक मामला दर्ज किया था। बीकानेर में मैसर्स स्काई लाइट हॉस्पीटीलीटी प्रा. लि. ने बडी संख्या में जमीनें खरीदी थीं।इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने श्री वाड्रा को पूछताछ के लिए तीन बार बुलाया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे।

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान उच्च न्यायालय पहुंचा और न्यायालय ने श्री वाड्रा को निर्देश दिये कि वे जांच में सहयोग करें। साथ ही न्‍यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय को उन्हें गिरफ्तार नहीं करने के बारे में भी निर्देशित किया।