Friday , November 7 2025

कांग्रेस पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सरकार के साथ

नई दिल्ली 15 फरवरी।कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बारे में उनकी पार्टी पूरी तरह सरकार और देश के सुरक्षाबलों के साथ है।

श्री गांधी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि आतंकवाद देश को बांटने-तोड़ने की कोशिश करता है।इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती है, बांट नहीं सकती है। पूरा का पूरा अपोजिशन एक साथ हमारी सिक्‍योरिटी फोर्सिस के साथ और सरकार के साथ खड़ा है।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह ने कहा है कि भारत आतंकवाद से एकजुट होकर निपटेगा और आतंकी ताकतों को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।