Sunday , January 11 2026

राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल के लिए फास्टटैग-आधारित वार्षिक पास की होगी शुरूआत- गडकरी

नई दिल्ली 18 जून।केन्द्र सरकार इस वर्ष 15 अगस्त से तीन हजार रुपये की कीमत वाले फास्टटैग-आधारित वार्षिक पास की शुरूआत करेगी। इससे देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और किफ़ायती यात्रा संभव होगी।

   सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में आज इसकी जानकारी दी।

   सरकार का यह निर्णय राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी वाहनों से चलने वाले लोगो को राहत देने वाला है। जिसमें तीन हजार रुपये में जो पास है सालभर का, उसका अगर टोल पे किया जाएगा तो उसकी कीमत कम से कम 10 हजार से ज्‍यादा रुपये का टोल देना पड़ता था, वो केवल तीन हजार रुपये में होगा और ये जो वेलिडिटी है एक साल में 200 ट्रिप को क्रॉस कर सकते हैं।