Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ केयर का रोडमैप बनना शुरू

छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ केयर का रोडमैप बनना शुरू

रायपुर 20 फरवरी।छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ केयर का रोडमैप बनना शुरू हो गया है। इसके लिए प्रदेश की मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने विशेषज्ञों और विभागीय अधिकारियों के साथ आज दिनभर मंथन किया।      

   स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज यहां आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ केयर को लागू करने, शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने, जरूरी अधोसंरचना, पर्याप्त संख्या में मेडिकल उपकरणों और दवाईयों की उपलब्धता तथा सभी लोगों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करने के उपायों पर गंभीर-विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र के अनेक विशेषज्ञों, स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले, वरिष्ठ अधिकारियों एवं गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

   स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावी बनाकर यूनिवर्सल हेल्थ केयर लागू किया जाएगा। इस क्षेत्र की कमियों और खामियों को शीघ्र दूर कर प्रदेश के हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं की निःशुल्क पहुंच बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। जिन ऑपरेशनों और बीमारियों के इलाज की सुविधा शासकीय अस्पतालों में नहीं होंगी, उसके लिए निजी क्षेत्र के अस्पतालों की सेवाएं भी ली जाएंगी।

   कार्यशाला में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पूर्व सचिव डॉ. सुजाता राव, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने कई राज्यों में कार्य कर चुके श्री रवि दुग्गल, डॉ. समित शर्मा, श्री केशव देसिराजू, डॉ. ऋतुप्रिया, श्री योगेश जैन एवं श्री सुनील नंदराज ने यूनिवर्सल हेल्थ केयर के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।