लखनऊ 21 फरवरी।उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने सीटों की अन्तिम सूची की घोषणा आज कर दी है।दोनों पार्टियां राज्य में 80 लोकसभा सीटों में से 75 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी के खाते में कानपुर, इलाहाबाद, ग़ाज़ियाबाद, बरेली, झांसी, फैजाबाद और बलिया शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदा लोकसभा सीट वाराणसी गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ औऱ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में भी समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी।
बहुजन समाज पार्टी जिन 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें मेरठ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, ग़ाज़ीपुर औऱ सहारनपुर शामिल हैं।अमेठी और रायबरेली सीटों पर प्रत्याशियों का एलान नहीं किया गया है। वहीं मथुरा, बाग़पत और मुज़फ्फ़रनगर राष्ट्रीय लोकदल के खाते में जाने की संभावना है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India