विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के दौरान रथ परिक्रमा मार्ग पर अब बिजली बाधित नहीं होगी। बस्तरवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रथ परिक्रमा मार्ग पर भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने की स्वीकृति प्रदान की है। यह मांग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उठाई थी।
किरण देव ने बताया कि बस्तर दशहरा के दौरान रथ परिक्रमा मार्ग, जिसमें दंतेश्वरी मंदिर से सिरहासार चौक, गोल बाजार चौक, टेकरी वाले हनुमान मंदिर मार्ग, बाहर रैनी, भीतर रैनी, स्टेट बैंक चौक से सिटी कोतवाली, लालबाग और कुम्हड़ाकोट क्षेत्र शामिल हैं, वहां बिजली बाधित होने से स्थानीय लोगों, पर्यटकों और व्यापारियों को काफी परेशानी होती थी। भूमिगत विद्युत तार बिछाने से यह समस्या खत्म होगी और रथ परिक्रमा का आनंद बिना किसी व्यवधान के लिया जा सकेगा।
किरण देव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता और बस्तर के विकास के प्रति प्रतिबद्धता के कारण यह मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि भूमिगत विद्युत तार बिछाने का कार्य जल्द शुरू होगा, जिससे बस्तरवासियों को रथ परिक्रमा के दौरान अंधेरे की समस्या से निजात मिलेगी। यह निर्णय बस्तर दशहरा के उत्सव को और भी भव्य और सुगम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India