पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने एक बार फिर से तबदला सूची जारी की है। इस लिस्ट में पांच निरीक्षक के अलावा तीन उप निरीक्षकों का नाम है, जिनका तबादला किया गया है।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार निरीक्षक कमला पूसाम को धर्मजयगढ़ से तमनार, मोहन भारद्वाज को छाल से कोतरारोड, रोहित बंजारे को कापू से लैलूंगा, त्रिनाथ त्रिपाठी को कोतरा रोड से छाल, सीताराम ध्रुव को भूपदेवपुर से धर्मजयगढ़ भेजा गया है।
इसी तरह उप निरीक्षको में इंगेश्वर यादव को थाना प्रभारी लैलूंगा से थाना प्रभारी कापू, संजय नाग को कोतवाली से भूपदेव थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं दिनेश मिंज को रक्षित केंद्र से थाना कोतवाली भेजा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India