जगदलपुर में पुराना बस स्टैंड स्थित एसपी कार्यालय के सामने बने गुमटी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुबह घूमने निकले लोगों ने शव को लटकते देखा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि मृतक कवारास का रहने वाला था। और वह शायद ग्राम पंचायत कावापाल सरपंच के पति कमलोचन बघेल है। मृतक ने आत्महत्या एसपी कार्यालय के सामने चाय की गुमटी पर की है। मृतक का उपचार डिमरापाल अस्पताल में चल रहा था। वहीं ,आज सुबह डिमरापाल अस्पताल से 5.30 बजे निकला था। उसका बेटा डिमरापाल में ही है ऐसा बताया जा रहा है। वही मृतक का एक भाई पुलिस आरक्षक है
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India