नेशनल हाईवे 30 पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं कुछ को मामूली चोट भी आई है। घटना के बाद एनएच में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित भी हुआ, लेकिन घटना के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ये हादसा नेशनल हाईवे-30 पर नारंगी पुल के पास रविवार रात लगभग 10:30 से 11 बजे के बीच हुआ। जब एक तेज रफ्तार कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्ची सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन कुम्हारपारा की ओर से कोंडागांव की ओर आ रहा था और उसी समय कोंडागांव की ओर से एक कार आ रही थी, दोनों जैसे ही नारंगी पुल के पास पहुंचे की दोनों में भिड़ंत हो गई। हादसा कोंडागांव में हुआ है।
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में 25 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल थे। इस घटना में दो महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष घायल हुए हैं। बड़ी बात यह रही है कि इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही दुर्घटनास्थल पर यातायात को बहाल कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India