
आणंद 06 जुलाई।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारी समितियों का देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।
श्री शाह ने सहकारिता मंत्रालय के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज यहां एक समारोह में कहा कि दूध से लेकर बैंकिंग तक, चीनी मिलों से लेकर मार्केटिंग तक और कैश क्रेडिट से लेकर डिजिटल पेमेंट तक आज सहकारी समितियां सक्षमता के साथ देश के आर्थिक विकास में योगदान दे रही हैं। 36 लाख बहनें गुजरात में और 20 लाख बहनें देश में हर रोज परिश्रम करके दूध भरती है। 80 हजार करोड़ का टर्नओवर है अगले साल की बेलेंसशीट एक लाख करोड की आएगी और इसका ये मुनाफा मेरी ये 56 लाख बहनों के अकाउंट में जाएगा।
उन्होने कहा कि दो लाख नई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां, सहकारिता विश्वविद्यालय और खाद्यान्न उत्पादन तथा बिक्री से जुड़ी तीन और डेयरी से संबंधित तीन सहकारी समितियां देश के सहकारी आंदोलन को और सशक्त बनाएंगी। श्री शाह ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India