Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / राजनीतिक दलों ने किया आतंकी शिविरों पर हमले का स्वागत

राजनीतिक दलों ने किया आतंकी शिविरों पर हमले का स्वागत

नई दिल्ली 26 फरवरी।विभिन्न राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के हमले का स्वागत किया है।

भारतीय जनता पार्टी ने अध्‍यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि यह कार्रवाई नये भारत की दृढ़ इच्‍छा शक्ति और संकल्‍प को रेखांकित करती है।केन्‍द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अहमदाबाद में कहा कि देश की सुरक्षा के लिए इस तरह की कार्रवाई की बहुत जरूरत थी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना के पायलटों की सराहना की है।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पार्टी वायुसेना की भूमिका के लिए उसे सलाम करती है।दिल्ली विधानसभा में विभिन्न दलों के विधायकों ने इस कार्रवाई के लिए वायुसेना का खड़े होकर अभिवादन किया।महाराष्ट्र विधानसभा में वायुसेना को बधाई देते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भी इस हमले का स्वागत किया है।

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री पलनीसामी ने कहा कि यह हवाई हमला प्रधानमंत्री की साहसिक कार्यशैली का परिचायक है।