Wednesday , October 15 2025

सेना की बहादुरी का भाजपा ना करे राजनीतीकरण – कांग्रेस

रायपुर 27 फरवरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने तीनों सेनाओें के साहस और बहादुरी की सराहना करते हुये  भाजपा नेताओें पर जवानों की शहादत का राजनीतिकरण करने पर गंभीर चिंता व्यकत की है।

महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा जवानों की शहादत का राजनीतिकरण करना दुखद है।शहादत और देशभक्ति में राजनैतिक लक्ष्यों की इच्छापूर्ति का कोई स्थान नहीं हो सकता।उन्होने कहा कि पुलवामा में हुई आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाक के भीतर जो घुसकर कार्यवाई की उसे देशवासियों का मनोबल बढ़ा है।

उन्होने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हर कार्यवाही में सशस्त्रबलों और सेना के साथ कांग्रेस की खड़ी है।लेकिन देश की सुरक्षा में लगे सेंध के बाद भारतीय सेना के द्वारा की गई कार्यवाही की आड़ में भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने में जुटी हुई है।