कोरबा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां टॉप इन टाउन होटल में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है। यह घटना आधी रात लगभग दो बजे की है, जब होटल के सफाई कर्मी 35 वर्षीय राजा खड़िया ने होटल के रूम नंबर 122 में घुसकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।
होटल के सफाई कर्मी राजा खड़िया को आरोपी बनाया गया है। आरोपी ने होटल की खिड़की से कूदकर डॉक्टर के कमरे में प्रवेश किया और दुष्कर्म की कोशिश की। महिला डॉक्टर ने जब विरोध किया, तो आरोपी ने चाकू से मौत के घाट उतारने की धमकी दी।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और होटल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
यह घटना कोरबा के एसपी ऑफिस के सामने स्थित होटल में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान करने की कोशिश की और अब उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सक्ति जिले से चार डॉक्टर 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए 10 तारीख से कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज आई थी। जहां होटल टॉप इन टाउन में रुकी थी। वहीं से उनका आना-जाना चल रहा था।
दो महिला डॉक्टरों की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वापस चली गई। वहीं दो ट्रेन डॉक्टर अलग-अलग कमरे में रुके हुए थे। रूम नंबर 122 में रुकी हुई महिला डॉक्टर के साथ यह घटना सामने आई। जहां इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।
पीड़ित महिला डॉक्टर 24 वर्षीय है जो इस घटना के बाद डरी सहमी हुई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी होटल मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।फिलहाल, इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India