
रायपुर, 28 जुलाई। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने अधिकारियों को 90 प्रतिशत से अधिक पूर्णता वाली नल-जल योजनाओं को तत्परता से पूरा कर, शीघ्र जलापूर्ति प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
श्री साव ने नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में श्री साव ने स्पष्ट किया कि सतही जल आधारित समूह जलप्रदाय योजनाओं में तेजी लाकर उन्हें समयबद्ध रूप से पूरा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मिशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को गुणवत्ता के साथ प्राप्त करने के लिए टीम वर्क और सख्त मॉनिटरिंग जरूरी है।
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 19,656 गांवों के लिए 29,160 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनके माध्यम से लगभग 50 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराना लक्ष्य है। वर्तमान में 31.16 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को पेयजल आपूर्ति शुरू हो चुकी है, और 5029 योजनाएं पूरी कर ग्राम पंचायतों को सौंपी जा चुकी हैं।
विभाग ने आगामी तीन वर्षों में कार्यों को पूर्ण करने का रोडमैप प्रस्तुत किया:
- वित्तीय वर्ष 2025-26: 13,846 योजनाएं
- वित्तीय वर्ष 2026-27: 7,261 योजनाएं
- वित्तीय वर्ष 2027-28: 4,077 योजनाएं
श्री साव ने यह भी बताया कि शासन स्तर पर 128 उप-अभियंताओं की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन को और गति मिलेगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर योजनाओं को प्राथमिकता दें और निर्धारित समयसीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा करें।
बैठक में विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, जल जीवन मिशन के संचालक जितेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रमुख अभियंता श्री टी. डी. साण्डिल्य सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।