Monday , July 28 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए स्टील उद्योगों को साय का आमंत्रण

छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए स्टील उद्योगों को साय का आमंत्रण

रायपुर, 28 जुलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देशभर के स्टील उद्योगपतियों को राज्य में निवेश और उत्पादन यूनिट स्थापित करने का आमंत्रित किया हैं।

   श्री साय ने आज यहां कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा पूर्वी भारत के उद्योगपतियों के लिए आयोजित ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट में यह आमत्रंण देते हुए  बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में स्टील सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है। ग्रीन स्टील उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अनुदान की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अधोसंरचना, लॉजिस्टिक्स और नीतिगत सुधारों के जरिए निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है।

स्टील हब बनने की दिशा में छत्तीसगढ़ की बड़ी छलांग

   श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्टील उत्पादन 100 मिलियन टन से बढ़कर 200 मिलियन टन हो चुका है और लक्ष्य है कि 2030 तक यह आंकड़ा 300 मिलियन टन तक पहुँचे। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में स्टील उत्पादन क्षमता को 28 मिलियन टन से बढ़ाकर 45 मिलियन टन करने की दिशा में ठोस प्रयास जारी हैं।

अंजोर विज़नऔर औद्योगिक विस्तार की रणनीति

राज्य सरकार ने विकसित भारत @2047 के तहत ‘अंजोर विज़न’ दस्तावेज़ तैयार किया है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। छत्तीसगढ़ की कोर इंडस्ट्री – स्टील और पावर – इस विकास योजना का केंद्र बिंदु हैं।

सशक्त अधोसंरचना और लॉजिस्टिक नेटवर्क

   श्री साय ने बताया कि राज्य में ₹47,000 करोड़ की लागत से रेलवे परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें रावघाट-जगदलपुर और किरंदुल-कोठागुडेम  जैसी परियोजनाएँ शामिल हैं, जिससे औद्योगिक कनेक्टिविटी को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा। रायगढ़ से राजनांदगांव तक नया रेल नेटवर्क भी तैयार किया जा रहा है।

साथ ही, छत्तीसगढ़ सरकार की नई लॉजिस्टिक नीति के अंतर्गत ड्राय पोर्ट, कंटेनर डिपो आदि को बढ़ावा देकर उद्योगों के संचालन को आसान बनाया जा रहा है।

इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और स्किल इंडिया सेंटर

राज्य सरकार ने 350 से अधिक नीतिगत सुधार किए हैं और सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम लागू किया गया है, जिससे स्टील और माइनिंग सेक्टर में निवेशकों को त्वरित मंजूरी मिल सके। इसके साथ ही, बस्तर के हर विकासखंड में स्किल इंडिया केंद्र स्थापित कर स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ग्रीन स्टील और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ग्रीन स्टील के लिए हाइड्रोजन जैसी उन्नत तकनीक अपनाई जा रही है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के माध्यम से राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन को भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है।

औद्योगिक पार्क और स्टील क्लस्टर का निर्माण

छत्तीसगढ़ में नए औद्योगिक कॉरिडोर और स्टील क्लस्टर की स्थापना की जा रही है, जिसमें रायपुर, दुर्ग और भिलाई को शामिल कर स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा।

समिट में 250 से अधिक उद्योगपतियों की भागीदारी

इस समिट में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के 250 से अधिक स्टील और पावर सेक्टर के उद्योगपतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने CII द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।