कर्नाटक की राजनीति में एक नया मोड़ आया है। पहले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना गाई जिसके बाद कांग्रेस विधायक एच डी रंगनाथ ने भी आरएसएस की प्रार्थना की कुछ पंक्तियाँ गाईं और इसकी तारीफ की। रंगनाथ ने कहा कि उन्होंने इस गान का अर्थ पढ़ा और उन्हें इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा।
कर्नाटक कांग्रेस विधायक ने गाया RSS का गान
कर्नाटक की राजनीति से गजब की तस्वीर देखने को मिल रही है। पिछले दिनों कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना गा दी। इसके बाद बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया। इसके बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक एच डी रंगनाथ ने भी रविवार को आरएसएस के प्रार्थना की कुछ लाइन गा दी।
एच डी रंगनाथ ने ना केवल कुछ पंक्तियां गाईं, बल्कि इनकी तारीफ भी की। इसके बाद कर्नाटक की राजनीति में एक नई बहस छिड़ गई है। दरअसल, 21 अगस्त को राज्य विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ पर चर्चा के दौरान आरएसएस का गान गाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था।