Friday , August 29 2025
Home / MainSlide / राजनीति में अभद्र भाषा अस्वीकार्य, इसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की – कांग्रेस

राजनीति में अभद्र भाषा अस्वीकार्य, इसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की – कांग्रेस

रायपुर, 29 अगस्त।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भारतीय राजनीति में अभद्र भाषा और निम्न स्तर की टिप्पणियाँ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान किसी भी कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनके परिवार के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है।

सुशील शुक्ला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को गाली देने वाला युवक भाजपा नेताओं के नजदीकी संपर्क में रहा है और उसके कई फोटो भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और बिहार के वरिष्ठ नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। यहां तक कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी उसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा और “वोट चोर गद्दी छोड़ो” जैसे नारों से बिहार की राजनीतिक हवा बदल रही है, और इसी कारण भाजपा घबराई हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि उक्त युवक के माध्यम से प्रधानमंत्री के लिए गाली दिलवाना एक साजिश हो सकती है, ताकि “वोटर अधिकार यात्रा” की सफलता से जनता का ध्यान भटकाया जा सके।

सुशील शुक्ला ने यह भी याद दिलाया कि राजनीति में अभद्र भाषा की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को “जर्सी गाय”, “50 करोड़ की गर्लफ्रेंड” और “कांग्रेस की विधवा” जैसे शब्दों से संबोधित करने वाले भी नरेंद्र मोदी ही थे।

उन्होंने भाजपा के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पर भी निशाना साधा, जिन्होंने सार्वजनिक मंच से राहुल गांधी को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था। यह भाषण अब भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है और भाजपा की राजनीतिक शैली को दर्शाता है।

श्री शुक्ला ने कहा, “राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन भाषा की मर्यादा टूटना लोकतंत्र के लिए घातक है। भाजपा को खुद अपने नेताओं की भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए।”