
रायपुर, 31 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण आज नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर के कन्वेंशन सेंटर में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित राज्य सरकार के मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं के समय देशवासियों की एकजुटता को भारत की असली शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि सहयोग की भावना और सामूहिक चेतना ही भारत की संस्कृति की पहचान है।प्रधानमंत्री ने खेलों के महत्व पर भी बल देते हुए युवाओं से खेलकूद में भागीदारी कर नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर कहा कि ‘मन की बात’ हर माह प्रदेशवासियों को नई प्रेरणा और ऊर्जा देती है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय चेतना और सकारात्मक सोच को मजबूत करने वाला कार्यक्रम बताया।मुख्यमंत्री ने अपने हाल ही के जापान और दक्षिण कोरिया दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में कौशल विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में निवेश से युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
राज्य की रजत जयंती वर्ष की ओर ध्यान दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में हर नागरिक की सक्रिय भूमिका जरूरी है। उन्होंने प्रदेशवासियों से ईमानदारी, जनभागीदारी और सहयोग की भावना से आगे बढ़ने का आह्वान किया।
श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है। अब समय है कि हम सभी मिलकर स्वच्छ, समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					