भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। के. चंद्रशेखर राव ने हालिया बयानों और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण यह फैसला लिया। कविता पर पार्टी सहयोगियों पर केसीआर की छवि खराब करने का आरोप है। उन्होंने टी. हरीश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्ण रेड्डी पर भ्रष्टाचार का ठप्पा लगाने का भी आरोप लगाया था।
कविता को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया
के. चंद्रशेखर राव ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की और निलंबन की घोषणा की
कविता को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला उनके पिता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व BRS अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने लिया है। पार्टी का कहना है कि कविता के हालिया बयान और उनकी गतिविधियां पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के खिलाफ है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India