
रायपुर, 12 सितम्बर। स्कूल शिक्षा विभाग ने दुर्ग संभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक हेमन्त उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उनके स्थान पर लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक आर.एल. ठाकुर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जारी आदेश के अनुसार, हेमन्त उपाध्याय द्वारा सरगुजा संभाग में प्रभारी संयुक्त संचालक रहते हुए गंभीर अनियमितताएँ की गईं। साथ ही, पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता बरती गई।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रायपुर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					