रायपुर 02 अप्रैल। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों में एक हजार से अधिक छापों में 939 प्रकरण दर्ज करते हुए आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 889 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आबकारी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी आज दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में बताया कि सम्पूर्ण कार्रवाई में अवैध शराब के साथ-साथ अवैध महुआलाहन और अवैध मदिरा परिवहन में संलिप्त एक दर्जन वाहन भी जब्त किए गए। इन सभी जब्तशुदा सामग्री का बाजार मूल्य 18 लाख 85 हजार 251 रूपए है।
बैठक में बताया गया कि गत 10 मार्च से 31 मार्च तक चलाए गए छापामार अभियान में दर्ज इन प्रकरणों में कुल तीन हजार 359 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसका बाजार मूल्य लगभग छह लाख 07 हजार 701 रूपए है।छापामार अभियान में जब्त किए गए एक दर्जन वाहनों का बाजार मूल्य नौ लाख 72 हजार रूपए है। समीक्षा बैठक में वाणिज्यिक-कर (आबकारी) विभाग के विशेष सचिव श्री ए.पी. त्रिपाठी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
आबकारी आयुक्त डॉ. सिंह ने बैठक में अधिकारियों को सभी जिलों में जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम और राजधानी रायपुर के आबकारी भवन स्थित राज्य स्तरीय कण्ट्रोल रूम को लगातार चालू रखने के निर्देश दिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India