Saturday , September 27 2025

सांसद शर्मा ने एनएच पर रामगंज कस्बे में अधूरे डिवाइडर एवं नाली निर्माण के लिए लिखा पत्र

अमेठी 27 सितम्बर।अमेठी के सांसद किशोरीलाल शर्मा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) – 330 पर स्थित रामगंज कस्बे में अधूरे डिवाइडर एवं नाली के निर्माण को पूरा करने के कार्य को स्वीकृत करने की मांग की है।  

     सांसद श्री शर्मा ने मंत्री श्री गडकरी को जिला परिवर्तन समिति आसल रामगंज के दिए पत्र को भी साथ में प्रेषित किया है जिसमें बताया गया हैं कि संसदीय क्षेत्र अमेठी के प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) – 330 पर स्थित रामगंज कस्बे में एनएच द्वारा डिवाइडर एवं नाली का अधूरा निर्माण करवाया गया है।मुख्य कस्बे में डिवाइडर एवं नाली का निर्माण नही करवाया गया है जबकि बाहरी इलाके में इसका निर्माण हुआ है।

     मुख्य कस्बे में डिवाइडर का निर्माण नही होने से आए दिन यहां पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।चौड़ी सड़क को पार करने के प्रयास में लोग वाहनो की चपेट में आ जाते है।अयोध्या एवं प्रयागराज दोनो आस्था के केन्द्रों के बीच श्रद्धालुओं के वाहनों का आवागमन काफी ज्यादा रहता है,इस कारण डिवाइडर नही होने से समस्या काफी बढ़ गई है।

    श्री शर्मा ने केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री से रामगंज कस्बे में मौजूदा डिवाइडर एवं नाली का निर्माण लगभग एक कि.मी. बढ़ाकर सुलतानपुर की ओर शारदा सहायक नहर के आगे तक स्वीकृत कर जनहित में सम्बधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित करने का अनुरोध किया है।