Wednesday , October 22 2025

बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार पकड़ रहा तेजी

पटना 22 अक्टूबर।बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार तेजी पकड़ रहा है। आज एनडीए के कई नेताओं ने रैलियां की। जनता दल यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज और सिवान जिलों में कटेया, रघुनाथपुर और बरहरिया में जनसभाएं कीं।

   गोपालगंज के कटेया में जनसभा में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यदि एनडीए सत्ता में लौटा तो बिहार को विकसित राज्‍य बनाने का सपना साकार किया जाएगा। प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष डॉ० दिलीप जायसवाल ने भी रैली को सम्‍बोधित किया। इस बीच, वरिष्‍ठ भाजपा नेता और उप-मुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी ने गयाजी रैली में कहा कि केन्‍द्र और राज्‍य में एनडीए की डबल इंजन सरकार बनने से बिहार के और विकास का रास्‍ता प्रशस्‍त होगा।

  लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्‍यक्ष और केन्‍द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खगडि़या में जनसभा को सम्‍बोधित किया। दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्‍ण अल्‍लवरु ने कहा कि भाजपा नेताओं को यह बताना चाहिए कि उन्‍होंने लोगों के लिए क्‍या किया। उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन राज्‍य के मुद्दों और समस्‍याओं पर एकजुट होकर जनता के बीच जाएगा।

पटना में राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद के साथ बैठक के बाद श्री अल्‍लवरु ने कहा कि महागठबंधन के चुनाव प्रचार पर चर्चा की गई। उन्‍होंने कहा कि बैठक में भावी रणनीति के रूप में अन्‍य कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक और राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एक-जुट है। उन्‍होंने कहा कि कल महागठबंधन के सहयोगी प्रचार, संयुक्‍त रणनीति और विभिन्‍न मुद्दों के बार में एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।