भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में काफी कामयाब रही हैं। खबरें हैं कि हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की अगली किस्त आ सकती है। हाल ही में निर्देशक अनीस बज्मी ने ‘भूल भुलैया 4’ पर काम करने को लेकर उत्साह दिखाया है। उन्होंने अगली किस्त में कास्ट को लेकर अपडेट दी है। आइए जानते हैं उन्होंने इसके बारे में और क्या बातें की हैं?
‘भूल भुलैया 4’ पर अपडेट
TOI ने अनीस बज्मी के हवाले से लिखा है ‘कहानी पर अभी काम नहीं शुरू हुआ है लेकिन जब हमने ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ बनाई है, तो हमें ‘भूल भुलैया 4′ भी बनानी चाहिए। बातें चल रही हैं लेकिन अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। रूह बाबा के तौर पर कार्तिक आर्यन ने अच्छी पहचान बनाई है, तो कार्तिक को तो होना चाहिए।’
अक्षय और कार्तिक आ सकते हैं साथ
बज्मी से जब पूछा गया कि क्या अगली किस्त में अक्षय कुमार भी होंगे। इस पर उन्होंने कहा ‘यह बहुत अच्छा विचार है। बीच में भूषण कुमार और मेरी बात हुई थी और हमने इस पर बात की थी कि क्या दोनों को साथ में लिया जा सकता है? पीले कपड़ों में अक्षय कुमार और काले कपड़ों में कार्तिक आर्यन खूब जमेंगे।’
भूल भुलैया फ्रेंचाइजी को दर्शकों ने किया पसंद
आपको बता दें कि भूल भुलैया फ्रेंचाइजी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। साल 2007 में अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ रिलीज हुई थी। इसके बाद 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हुई। इसमें कार्तिक आर्यन रूह बाबा के तौर पर नजर आए थे। साल 2024 में ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई। तीनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी। अब ‘भूल भुलैया 4’ की चर्चा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India