छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के कांदुलनार, कचलारम और गुज्जाकोंटा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 27 लाख रुपये के इनामी छह खूंखार नक्सली मारे गए हैं। इस संयुक्त अभियान को डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की टीमों ने अंजाम दिया।
सुरक्षाबलों को डीकेएसजेडसीएम पापाराव, मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज डीवीसीएम कन्ना उर्फ बुचन्ना, डीवीसीएम उर्मिला, डीवीसीएम मोहन कड़ती सहित पश्चिम बस्तर डिवीजन के करीब 50 से 60 माओवादियों के एक बड़े समूह की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने तत्काल इलाके में एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। 11 नवंबर की सुबह लगभग 10 बजे से शुरू हुई यह मुठभेड़ रुक-रुक कर दो दिनों तक जारी रही, जिसमें अंततः छह प्रमुख नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली।
ढेर हुए नक्सलियों की पहचान और उन पर दर्ज मामले
डीवीसीएम कन्ना उर्फ बुचन्ना (इनाम 8 लाख रुपये): यह मद्देड़ एरिया कमेटी का प्रभारी था और गुड्डीपाल, थाना मोदकपाल का निवासी था। पिछले एक दशक से अधिक समय से पुलिस और आम नागरिकों पर हुए कई हमलों का यह मास्टरमाइंड था। उसके खिलाफ 42 आपराधिक मामले दर्ज थे और 18 स्थायी वारंट जारी थे। पुलिस को मिले दस्तावेजों से यह भी पता चला है कि उसका शहरी नेटवर्क से भी गहरा जुड़ाव था।
डीवीसीएम उर्मिला पति पापाराव (इनाम 8 लाख रुपये): यह चिंतलनार, जिला सुकमा की निवासी थी और प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता पापाराव की पत्नी थी। वह पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव के तौर पर काम कर रही थी और पीएलजीए बटालियन की रसद व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालती थी। उसकी मौत से पामेड़ एरिया कमेटी और पीएलजीए बटालियन की सप्लाई चेन को बड़ा झटका लगा है।
एसीएम जगत तामो उर्फ मोटू (इनाम 5 लाख रुपये): यह फुल्लोड़, थाना जांगला का निवासी था और मद्देड़ एरिया कमेटी का एक सक्रिय सदस्य था।
पीएम देवे (इनाम 2 लाख रुपये): मीनागट्टा, थाना पामेड़ का निवासी यह नक्सली पार्टी का सदस्य था।
पीएम भगत (इनाम 2 लाख रुपये): भैरमगढ़ का निवासी यह नक्सली मद्देड़ एरिया कमेटी का सदस्य था।
पीएम मंगली ओयाम (इनाम 2 लाख): बीजापुर पेद्दोजोजेर, थाना गंगालूर का निवासी यह नक्सली भी पार्टी सदस्य था।
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। बरामदगी में दो इंसास राइफलें (68 कारतूस सहित), एक 9 एमएम कार्बाइन, एक .303 रायफल, एक सिंगल शॉट रायफल, एक 12 बोर की बंदूक, हैंड ग्रेनेड, रेडियो, स्कैनर, मल्टीमीटर, सेफ्टी फ्यूज, बड़ी मात्रा में माओवादी साहित्य, वर्दी और मेडिकल सामग्री शामिल हैं। इस बरामदगी से नक्सलियों की गतिविधियों और उनकी तैयारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता
इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। इन नक्सलियों पर हत्या, आगजनी, आईईडी विस्फोट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप था। इनके मारे जाने से क्षेत्र में नक्सलियों की कमर टूटने और उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है। यह घटना इस बात का भी संकेत है कि सुरक्षाबल नक्सलवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में और अधिक सक्रिय और सतर्क हो गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India