एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ का ट्रेलर यूं तो 12 नवंबर को रिलीज किया जाना था। मगर, दिल्ली बम ब्लास्ट के चलते तारीख स्थगित कर दी। दर्शक ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उनका इंतजार आखिर आज पूरा हुआ। फिल्म का ट्रेलर कैसा है? जानिए
आईएसआई आतंकी बने अर्जुन रामपाल!
ट्रेलर के शुरुआती दृश्य में अर्जुन रामपाल नजर आते हैं। संवाद सुनाई देते हैं, ‘1971 की जंग के बाद पाकिस्तान में बड़ा उदास सा माहौल था। मैं छह साल का था। रोडियो सुन रहा था। उस वक्त जिया उल हक ने ऐसी बात बोली, जो मेरे जेहर में बस गई। ब्लीड इंडिया विद थाउसेंड कट्स। मैं उस मुल्क की बदतर हालत करूंगा’। अर्जुन रामपाल फिल्म में मेजर इकबाल आईएसआई के किरदार में हैं। उसकी मर्जी के बिना पाकिस्तानी सियासत का एक पत्ता भी नहीं हिल सकता।
पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम करने निकले रणवीर-माधवन
फिल्म का ट्रेलर जियो स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है। ट्रेलर में फिर एंट्री होती है रणवीर सिंह और आर.माधवन की, जो पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम करने की रणनीति बनाते हैं। वहां से आतंकवाद का खात्मा करने की बात करते हैं। रणवीर मिशन पर निकले हैं। माधवन उनसे कहते हैं, ‘वह भारत के खिलाफ अगर नींद में भी सोचे तो उसके ख्वाब में भी हम भारत में बैठे नजर आने चाहिए’।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India