
रायपुर, 02 दिसंबर।नए वर्ष की शुरुआत के साथ छत्तीसगढ़ एक बार फिर साहित्य की सुगंध से महकेगा। नवा रायपुर में 23 से 25 जनवरी तक भव्य रायपुर साहित्य उत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 100 से अधिक प्रतिष्ठित साहित्यकार शिरकत करेंगे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत वर्ष पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की परिकल्पना का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री साय ने आज अपने निवास कार्यालय में उत्सव के लोगो का अनावरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शंशाक शर्मा, जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव सहित कई वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा यह उत्सव छत्तीसगढ़ को देशभर के शीर्ष साहित्यकारों से जोड़ने वाला एक अहम मंच बनेगा। उनके अनुसार, यह आयोजन न केवल साहित्य, लेखन और पठन संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि समाज में सकारात्मक संवाद को भी बढ़ावा देगा।
सिर्फ दो माह की अवधि में इस आयोजन की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। जनजातीय संग्रहालय के समीप आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय उत्सव में 11 प्रमुख सत्र होंगे, जिनमें 5 समानांतर सत्र,4 सामूहिक सत्र तथा 3 संवाद सत्र शामिल हैं, जहाँ प्रतिभागी और साहित्यकार आमने-सामने विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India